" हिन्दी काव्य संकलन में आपका स्वागत है "


"इसे समृद्ध करने में अपना सहयोग दें"

सन्देश

मुद्दतें गुज़री तेरी याद भी आई न हमें,
और हम भूल गये हों तुझे ऐसा भी नहीं
हिन्दी काव्य संकलन में उपल्ब्ध सभी रचनायें उन सभी रचनाकारों/ कवियों के नाम से ही प्रकाशित की गयी है। मेरा यह प्रयास सभी रचनाकारों को अधिक प्रसिद्धि प्रदान करना है न की अपनी। इन महान साहित्यकारों की कृतियाँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना ही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है। यदि किसी रचनाकार अथवा वैध स्वामित्व वाले व्यक्ति को "हिन्दी काव्य संकलन" के किसी रचना से कोई आपत्ति हो या कोई सलाह हो तो वह हमें मेल कर सकते हैं। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। यदि आप अपने किसी भी रचना को इस पृष्ठ पर प्रकाशित कराना चाहते हों तो आपका स्वागत है। आप अपनी रचनाओं को मेरे दिए हुए पते पर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ भेज सकते है या लिंक्स दे सकते हैं। इस ब्लॉग के निरंतर समृद्ध करने और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा है। आशा है मेरा यह प्रयास पाठकों के लिए लाभकारी होगा.(rajendra651@gmail.com)

फ़ॉलोअर

रविवार, 10 फ़रवरी 2013

वाजिदा तबस्सुम


१.
ये भी क्या एहसान कम हैं देखिये न आप का
हो रहा है हर तरफ़ चर्चा हमारा आप का

चाँद में तो दाग़ है पर आप में वो भी नहीं
चौधवी के चाँद से बड़कर है चेहर आप का

इश्क़ में ऐसे भी हम डूबे हुए हैं आप के
अपने चेहरे पे सदा होता हैं धोका आप का

चाँद सूरज धूप सुबह कह्कशाँ तारे शमा
हर उजाले ने चुराया है उजाला आप का


२.
 हमारे उन के मरासिम की बात मत पूछो 
ये सिल्सिला तो कहीं दूर जाँ से मिलता है

है अपने मुक़द्दर की बात क्या कहिये
हमारे ज़ख़्म को मरहम कहाँ से मिलता है

हमारे प्यार के क़िस्से गली गली बिखरे
ये मरतबा बड़े सूद-ओ-ज़ियाँ से मिलता है

सितरों जैसी ये आँखें ये चाँद स चेहरा
तुम्हारा सिल्सिला कुछ आसमाँ से मिलता है

हमारा ज़िक्र किताबों में ढूँढने वालो
हमारा ज़िक्र तो सरे जहाँ से मिलता है

३.
कैसे कैसे हादसे सहते रहे
हम यूँ ही जीते रहे हँसते रहे

उस के आ जाने की उम्मीदें लिये
रास्ता मुड़ मुड़ के हम तकते रहे

वक़्त तो गुज़रा मगर कुछ इस तरह
हम चराग़ों की तरह जलते रहे

कितने चेहरे थे हमारे आस-पास
तुम ही तुम दिल में मगर बसते रहे

४.
या तो मिट जाइये या मिटा दीजिये
कीजिये जब भी सौदा खरा कीजिये

अब जफ़ा कीजिये या वफ़ा कीजिये
आख़री वक़्त है बस दुआ कीजिये

अपने चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटा दीजिये
और फिर चाँद का सामना कीजिये

हर तरफ़ फूल ही फूल खिल जायेंगे
आप ऐसे ही हँसते रहा कीजिये

आप की ये हँसी जैसे घुंगरू बजे
और क़यामत है क्या ये बता दीजिये

५.
कुछ न कुछ तो ज़रूर होना है
सामना आज उनसे होना है

तोड़ो फेन्को रक्खो करो कुछ भी
दिल हमारा है क्या खिलोना है

ज़िन्दगी और मौत का मत्लब
तुम को पाना है तुम को खोना है

इतना डरना भी क्या है दुनिया से
जो भी होना है वो तो होना है

उठ के महफ़िल से मत चले जाना
तुम से रोशन ये कोना कोना है