" हिन्दी काव्य संकलन में आपका स्वागत है "


"इसे समृद्ध करने में अपना सहयोग दें"

सन्देश

मुद्दतें गुज़री तेरी याद भी आई न हमें,
और हम भूल गये हों तुझे ऐसा भी नहीं
हिन्दी काव्य संकलन में उपल्ब्ध सभी रचनायें उन सभी रचनाकारों/ कवियों के नाम से ही प्रकाशित की गयी है। मेरा यह प्रयास सभी रचनाकारों को अधिक प्रसिद्धि प्रदान करना है न की अपनी। इन महान साहित्यकारों की कृतियाँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना ही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है। यदि किसी रचनाकार अथवा वैध स्वामित्व वाले व्यक्ति को "हिन्दी काव्य संकलन" के किसी रचना से कोई आपत्ति हो या कोई सलाह हो तो वह हमें मेल कर सकते हैं। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। यदि आप अपने किसी भी रचना को इस पृष्ठ पर प्रकाशित कराना चाहते हों तो आपका स्वागत है। आप अपनी रचनाओं को मेरे दिए हुए पते पर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ भेज सकते है या लिंक्स दे सकते हैं। इस ब्लॉग के निरंतर समृद्ध करने और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा है। आशा है मेरा यह प्रयास पाठकों के लिए लाभकारी होगा.(rajendra651@gmail.com)

फ़ॉलोअर

सोमवार, 13 मई 2013

लक्ष्मण लडीवाला के दोहे

१.


प्यार बिना नहि जिन्दगी,जीवन मृतक समान,
सतरंगी बनकर रहे, करे प्यार का मान। 

चले प्रीत की नर्सरी, चुने प्यार का रंग,
भर पिचकारी नयन से, जीत प्रेम का जंग|

मन मेरा फागुन हुआ, उड़े पवन के संग, 
फागुन बरसाने लगा, प्रेम प्रीत के रंग । 

मन की कलियाँ खिल उठी, फागुन आया देह 
खुशबू से मन झूमता, अखियाँ बरसे नेह । 

साजन ऐसा प्यार दे, कभी न छूटे रंग, 
सात जनम का साथ है,इक दूजे के संग । 

मन के बादल बरसते, घुले सांस में भंग, 
थिरके पाँव रुके नहीं , पूरे अंग मृदंग । 

भर पिचकारी रंग से, करे प्रेम की मार, 
तन चंगा मन बावरा, सहते रस की धार। 

महँगाई की मार ने, महँगा किया गुलाल, 
कर में नेह अबीर ले, साजन के कर लाल| 

होली उत्सव है भला, लोक पर्व का अंग 
रंग बिरंगे झूमते, बजे ढोल ढप चंग । 

दस्तक दी होलास्ट ने, थिरके सबके अंग 
थिरके पाँव रुके नहीं, जैसे पी हो भंग । 

होली के त्यौहार में, चढ़े प्रेम का रंग,
भेद भाव को छोड़कर,होली खेले संग । 

छंदों में भी दिख रहा, होली का सत्संग,
                          भंग चढ़ा कर लिख रहे,प्रेम भरे सब छंद ।

२.

क्रोध जब कोई करे, मन में उपजे द्वेष 
मन में उपजे द्वेष तो, घर में होय क्लेश |

मोह जाल में फंस गये, रहे न कोई साथ,
अकड़े मद में चूर हो, कोऊ न पकडे हाथ | 

लालच मन में आगया, जा गिरेगा गर्त,
लालच की सीमा नहीं, होगा बेडा गर्क | 

काम वासना में लिप्त, घोर नरक का द्वार,
घोर नरक का द्वार है, होवे न कभी उद्धार | 

कडवाहट जब घर करे,तेरे मन के द्वार,
चिंतन से जब हल करे,खुलजाय मन द्वार |

लोकप्रियता पाने का, बड़ा शातिर रोग,
सुख चैन खातिर ही, छोडो ऐसा रोग |

छोडो ऐसे रोग को , करले नैय्या पार, 
सच्चा सुख पाने को, हो जाओ तैयार |