" हिन्दी काव्य संकलन में आपका स्वागत है "


"इसे समृद्ध करने में अपना सहयोग दें"

सन्देश

मुद्दतें गुज़री तेरी याद भी आई न हमें,
और हम भूल गये हों तुझे ऐसा भी नहीं
हिन्दी काव्य संकलन में उपल्ब्ध सभी रचनायें उन सभी रचनाकारों/ कवियों के नाम से ही प्रकाशित की गयी है। मेरा यह प्रयास सभी रचनाकारों को अधिक प्रसिद्धि प्रदान करना है न की अपनी। इन महान साहित्यकारों की कृतियाँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना ही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है। यदि किसी रचनाकार अथवा वैध स्वामित्व वाले व्यक्ति को "हिन्दी काव्य संकलन" के किसी रचना से कोई आपत्ति हो या कोई सलाह हो तो वह हमें मेल कर सकते हैं। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। यदि आप अपने किसी भी रचना को इस पृष्ठ पर प्रकाशित कराना चाहते हों तो आपका स्वागत है। आप अपनी रचनाओं को मेरे दिए हुए पते पर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ भेज सकते है या लिंक्स दे सकते हैं। इस ब्लॉग के निरंतर समृद्ध करने और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा है। आशा है मेरा यह प्रयास पाठकों के लिए लाभकारी होगा.(rajendra651@gmail.com)

फ़ॉलोअर

सोमवार, 15 दिसंबर 2014

डॉ सुधेश

परिचय: हिन्दी के कवि ,आलोचक ,संस्मरण एवं यात्रावृत्तान्त लेखक ,दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिन्दी के प़ोफेसर (सेवा निवृत्त ) 
प्रकाशन: दस काव्य संग़ह ,दस आलोचनात्मक पुस्तकें तीन यात्रा वृत्तान्त,,दो संस्मरण संग़ह,एक उपन्यास ,एक आत्म कथा (प़थम खण्ड ) अंग़ेज़ी में लिखित निबन्ध संग़ह Reflections on Hindi literature (प़काश्य ) उर्दू ,अंग़ेज़ी की चयनित कविताएँ ,निबन्ध हिन्दी में अनूदित , पत्रिकाओं में प्रकाशित ।
सम्पर्क सूत्र: फ़ोन ०९३५०९७४१२० ईमेल drsudhesh@gmail.com
======================================
प्रस्तुत हैं कुछ उत्कृष्ट ग़ज़लें 
१. 
रोना है तो छुप कर रो
हँसना हो तो खुल कर हो ।

यदि फूलों का प्रेमी है
शूलों की खेती मत बो ।

सब की नफ़रत है मरना
जीना है तो सब का हो ।

मरने पर दुनिया रोये
मरना तो बस ऐसा हो ।

मन का मैल मिटेगा बस
आँखों के पानी से धो ।

२.
मुहब्बतें ही यहाँ मुहब्बतें मुहब्बतें
ज़िन्दगी की यही हैं राहतें राहतें ।

बनाओगे कब तक यों दुनिया को दोज़ख़
चलेंगी कहाँ तक ये नफरतें नफरतें ।

उम़ भर आरज़ू का सफ़र चलचलाचल
आख़िरी वक़्त भी बची हसरतें हसरतें ।

उम्र भर पालते ही रहे दुश्मनी को
मरने के बाद ज़िन्दा रहीं ये चाहतें ।

नहीं वक़्त लगता है रुसवाई में तो
यहाँ मरने पर ही मिलती हैं इज़्ज़त्तें ।

३.
पीपल के नीचे दिया जले
विरहन का मानो जिया जले ।

जो किसी याद में खोई सी
मेरी आँखों में दिया जले ।

रावण लंका में गरज रहा
उपवन में बैठी सिया जले ।

प़ीतम विदेश में खटता है
घर में घुटती राबिया जले ।

जंगल में घोर अंधेरे को
आलोकित करने दिया जले ।

पीपल पर भूतों का डेरा
क्या उन्हें भगाने दिया जले ।।

पीपल पर दुबके हैं पंछी
उन को शंका आशियाँ जले ।

दीपक से आग चुरा कर के
पटना राँची हल्दिया जले । ।

४.
कहनी जो तुम से बात अकेले में
मुझ से होगी वह बात न मेले में ।

यह लाखों का मौसम है सावन का
कैसे इस को तोलूं मैं धेले में ?

दुनिया बाज़ार हुई सच है फिर भी
यह प्यार कहाँ बिकता है ठेले में ?

रक्तिम कपोल तेरे यह कहते हैं
अंधरों ने छापी बात अकेले में ।

सब सुन लें कैसे ऐसी ग़ज़ल कहूँ
जग के गूँगे बहरों के मेले में ।

५.
इतनी आफतों की आहटें हैं
लो आ गई अब तो आफतें हैँ ।

कितनी मुश्किलें हैं ज़िन्दगी में
जीवन में न जितनी चाहतें हैँ ।

किस को शेख बहकाते रहे हो
दोज़ख़ यहीं पर तो जन्नतें़ हैं ।

जितनी आप को आसानियाँ हैं
उतनी सैंकड़ों को मुश्किलें हैं ।

शायद आ गया महबूब मेरा
देखो पाँव की कुछ आहटें हैँ ।

सारी रात कोई सो न पाया
योँ ही बिस्तरे में सलवटें हैँ ।

इतनी रात को यह कौन आया
किस की द्वार पर ये दस्तकें हैँ ।