" हिन्दी काव्य संकलन में आपका स्वागत है "


"इसे समृद्ध करने में अपना सहयोग दें"

सन्देश

मुद्दतें गुज़री तेरी याद भी आई न हमें,
और हम भूल गये हों तुझे ऐसा भी नहीं
हिन्दी काव्य संकलन में उपल्ब्ध सभी रचनायें उन सभी रचनाकारों/ कवियों के नाम से ही प्रकाशित की गयी है। मेरा यह प्रयास सभी रचनाकारों को अधिक प्रसिद्धि प्रदान करना है न की अपनी। इन महान साहित्यकारों की कृतियाँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना ही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है। यदि किसी रचनाकार अथवा वैध स्वामित्व वाले व्यक्ति को "हिन्दी काव्य संकलन" के किसी रचना से कोई आपत्ति हो या कोई सलाह हो तो वह हमें मेल कर सकते हैं। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। यदि आप अपने किसी भी रचना को इस पृष्ठ पर प्रकाशित कराना चाहते हों तो आपका स्वागत है। आप अपनी रचनाओं को मेरे दिए हुए पते पर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ भेज सकते है या लिंक्स दे सकते हैं। इस ब्लॉग के निरंतर समृद्ध करने और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा है। आशा है मेरा यह प्रयास पाठकों के लिए लाभकारी होगा.(rajendra651@gmail.com)

फ़ॉलोअर

रविवार, 3 फ़रवरी 2013

अमीर ख़ुसरो


१.
ज़े हल-ए मिस्कीं मकुन तगाफुल दुराए नैना बनाए बतियां
कि ताब-ए हिज्राँ नदारम ऐ जां न लीहो कहे लगाए छातियां

शाबान-ए हिज्राँ दराज़ चू ज़ुल्फ़-व- रोज़-ए- वसलत चु उम्र कोतह
सखी पिया को जो मैं न देखूं तो कैसे काटूं अंधेरी रतियां

यका यक अज़ दिल दो चश्म जादू बसद फरेबम बबुर्द तस्कीं
किसे पड़ी है जो जा सुनावे पियारे पी को हमारी बतियां

चू शम्माँ सोज़ां चू ज़र्रा हैरां हमेशा गिरयां बइश्क-ए आं मह

न नींद नैना न अंग चैना न आप आवें न भेजें पतियांब हक्क़-ए रोज़-ए विसाल-ए दिलबर कि दाद मारा फ़रेब ख़ुसरो
सपीद मन कों दुराए राखूं जो जां पाऊँ पिया कि घतियाँ