" हिन्दी काव्य संकलन में आपका स्वागत है "


"इसे समृद्ध करने में अपना सहयोग दें"

सन्देश

मुद्दतें गुज़री तेरी याद भी आई न हमें,
और हम भूल गये हों तुझे ऐसा भी नहीं
हिन्दी काव्य संकलन में उपल्ब्ध सभी रचनायें उन सभी रचनाकारों/ कवियों के नाम से ही प्रकाशित की गयी है। मेरा यह प्रयास सभी रचनाकारों को अधिक प्रसिद्धि प्रदान करना है न की अपनी। इन महान साहित्यकारों की कृतियाँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना ही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है। यदि किसी रचनाकार अथवा वैध स्वामित्व वाले व्यक्ति को "हिन्दी काव्य संकलन" के किसी रचना से कोई आपत्ति हो या कोई सलाह हो तो वह हमें मेल कर सकते हैं। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। यदि आप अपने किसी भी रचना को इस पृष्ठ पर प्रकाशित कराना चाहते हों तो आपका स्वागत है। आप अपनी रचनाओं को मेरे दिए हुए पते पर अपने संक्षिप्त परिचय के साथ भेज सकते है या लिंक्स दे सकते हैं। इस ब्लॉग के निरंतर समृद्ध करने और त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा है। आशा है मेरा यह प्रयास पाठकों के लिए लाभकारी होगा.(rajendra651@gmail.com)

फ़ॉलोअर

बुधवार, 15 मई 2013

ज्ञानेन्द्र अग्रवाल के दोहे


१.

भक्त और भगवान् के, बीच स्वर्ण दीवार ।
इसीलिए मिलता नहीं, धर्म-कर्म में सार ॥

हार गए हम द्रौपदी, हमें न आयी लाज।
घर-घर में फिर क्यों न हो, दुर्योधन का राज॥

एक नहीं, दो भी नहीं, मन के हैं नौ द्वार।
इसके दसवें द्वार का महाशून्य संसार॥

केवल अपनी फिक्र है, नहीं देश का ध्यान।
वामपंथ खलिहान में, पूंजीपति का धान॥

गोलीबारी कर रहे , अब नाबालिग़ छात्र।
सिल्वर-जुबली पट-कथा, गोल्डन-जुबली पात्र॥

योगी भोगी हो गए, रोगी हुए निरोग।
ये साजिश है वक़्त की, या केवल संयोग॥

सुत- तृष्णा के सामने, कन्या विष का घूँट।
इंतजार में रह गया, बरगद घटकर ठूंट॥

तन समझौता चाहता, मन करता विद्रोह।
कर्म पाट में फँस गया, पल पल ऊहापोह ॥

लोहे का जंगल बनी, वसुन्धरा की देह।
जिनमें छत-आँगन नहीं, उभरे ऐसे गेह॥

मोदी के गुजरात में कट्टरता की जीत।
कांग्रेस को डस गया, उसका भ्रष्ट अतीत॥

इसकी उससे प्रीत है, उसका इससे बैर।
अगर यही चलता रहा, नहीं किसी की खैर॥

यही आज का सत्य है, यही तथ्य का सार।
अलग हुआ माँ-बाप से, बच्चों का घर-द्वार॥ 

२.